जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) पर आतंकियों ने आज (07 अक्टूबर को) उस वक्त हमला बोल दिया जब वे नियमित गश्ती पर थे। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद वो भाग खड़े हुए। घायल जवान खतरे से बाहर है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।