जम्मू & कश्मीर: एक महीने में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 34 आतंकी ढेर, 8 जवान शहीद
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में पिछले करीब एक महीने के दौरान सुरक्षा एजंसियों को एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबियां हाथ लगी हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी ने इन कामयाब ऑपरेशन का श्रेय ग्राउंड जीरो से प्राप्त हो रहे इनपुट्स को दिया है. आंकड़ों की बात करें तो करीब एक महीने के दौरान 34 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हाथ लगी है, जो कि आतंकी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन इस दौरान 8 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं. 13 स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी जानें गवाई हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) मुनीर खान ने कहा कि एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन में जो कामयाबी है, वो सब इनपुट्स के फ्लो पर निर्भर करती है, जैसा इनपुट मिल पाएगा उसी आधार पर ऑपरेशन अंजाम दिए जाएंगे.
खान ने कहा कि मैं अपने लो रैंक के अधिकारियों और जवानों का इतने अच्छे इनपुट देने के लिए शुक्रगुजार हूँ जिसपे ऑपरेटिंग एजेंसियों को कामयाबी हाथ लग रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ऐसे ही बरकरार रहे और हमें कामयाबियां हाथ लगती रहे.
मुनीर खान ने कहा कि आम जनता शांतिपूर्वक ज़िन्दगी जीना चाहती है. लेकिन यह आतंकी उन्हें शांति से तो जीने दें, लोग रोजाना की ऐसी घटनाओं से बेहतर शांति से जीना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा इनपुट प्राप्त करने के तरीको को लेकर कहा कि आजकल एजेंसियों के पास “ह्यूमन इंटे” के साथ साथ “टेक इंटे” भी है, जिसका चह समय समय पर लाभ उठाते हैं. आतंकियों के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देना आतंकी संगठनो के लिए एक बड़ा झटका है, भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ जारी रहेंगे. इस बीच अगर आंकड़ों की बात करें तो 24 सितम्बर से 27 अक्टूबर के बीच कुल 55 मौतें हुई हैं. एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन के दौरान 34 आतंकी ढेर किए गए. 8 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं. वहीँ इस दौरान 13 स्थानीय नागरिकों ने अपनी जाने भी गवाई हैं.