जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, गोलीबारी में तीन बच्चे जख्मी

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की है। पाकिस्तान सेना की फायरिंग की चपेट में तीन बच्चे आ गये। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इन्हें पैर में चोट लगी है। स्थानीय अस्पातल में इनका इलाज चल रहा है। भारत ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय जवानों की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की शाम आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा इलाके में पुलिस वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें वाहन चालक सिपाही खुर्शीद अहमद की मौत हो गई और दूसरा जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *