जम्मू-कश्मीर सर्विसिस सिलेक्शन बोर्ड ने निकली बम्पर वैकेंसी: 1140 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

जम्मू-कश्मीर सर्विसिस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) 1140 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 2017 है। भर्तियां जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और कई अन्य पदों पर होनी हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.ssbjk.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जूनियर इंजीनियर के कुल 237 पदों पर भर्ती होनी हैं। इसी प्रकार ड्राफ्ट्समैन(इलेक्ट्रिकल) के 70 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह से जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, लैबर ऑफिसर, लैबर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, मल्टिपर्पज वर्कर, असिस्टेंट MVI समेत कई पदों पर भर्ती होनी है।

शैक्षणिक योग्यताएं
जूनियर इंजीनियर- उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech या मेकेनिकल में BE/B.Tech या एरोनॉटिकल या ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग या फिर इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

ड्राफ्ट्समैन- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2 साल का डिप्लोमा

आयु सीमा- सिर्फ 18 से 43 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क– आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। इसे वे ऑनलाइन पेमेंट, बैंक चालान या फिर CSC कनेक्ट के जरिए भर सकते हैं।

अगर आप भी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आवेदन करने में देर न करें। आप ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28.11.2017 से जारी है और यह 22.12.2017 तक चलेगी। वहीं ज्यादा जानाकारी आप वेबसाइट या फिर इस विज्ञापन लिंक- https://www.jkssb.nic.in/Pdf/Downloader.ashx?nid=46&type=a के जरिए हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं
Step 2: अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कराएं अन्यथा लॉग इन कर आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें
Step 3: जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सिलेक्ट करें
Step 4: सभी डीटेल्स को दोबारा चेक करें और पेमेंट करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *