जम्मू-कश्मीर: सीएम के भाई की फिसली जुबान, मंत्री पद की शपथ लेते GOD की जगह बोल गए DOG
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी सरकार में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति की है। इनमें से एक इनके भाई हैं। उनका नाम तसादुक हुसैन मुफ्ती है जबकि दूसरे मंत्री जावेद मुस्तफा मीर हैं। राज्यपाल एन एन वोहरा ने इन दोनों नवनियुक्त मंत्रियों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई लेकिन शपथ लेने में सीएम के भाई तसादुक हुसैन मुफ्ती की जुबान फिसल गई। मुफ्ती ने शपथ प्रारूप में लिखे गॉड (GOD) की जगह डॉग (DOG) पढ़ दिया। इससे वहां थोड़ी असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। बता दें कि 45 वर्षीय तसादुक मुफ्ती एक सिनेमेटोग्राफर हैं। मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा बनाई गई फिल्म ‘ओमकारा’ में मुफ्ती ने सिनेमेटोग्राफी की थी। उनके इस काम की काफी सराहना हुई थी।
पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का पिछले साल 7 जनवरी, 2016 को निधन हो गया था। इसके बाद वो बॉलीवुड से लौटकर बहन महबूबा का साथ देने लौट आए थे। वह मुख्यमंत्री के शिकायत सेल के प्रभारी थे। वो इसी साल पिता की पहली बरसी पर पीडीपी में शामिल हुए थे। अभी हाल ही में 22 दिसंबर को राज्यपाल ने उन्हें विधान परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया था। विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे की वजह से यह सीट खाली हुई थी। सिंह ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था। 22 दिसंबर को ही महबूबा सरकार में हज मंत्री सैयद फारुक अंद्राबी ने इस्तीफा दे दिया था।
दूसरे मंत्री जावेद मुस्तफा मीर बडगाम जिले के छादोरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वरिष्ठ पीडीपी नेता हैं। मीर इससे पहले वर्ष 2015 में मुफ्ती मोहम्मद सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की संयुक्त सरकार है। बीजेपी के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री हैं।