जम्मू-कश्मीर: हिजबुल आतंकी आदिल अहमद भट्ट बीजबेहाड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से हिजुबल मुजाहिदीन के आतंकी आदिल अहमद भट्ट को पुलिस ने बीजबेहाड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने 14 सितंबर को अन्य हिजबुल आतंकी जमीर अहमद को बांदीपुरा जिले से गिरफ्तार किया था। तब सुरक्षा को अहमद के पास हथियार भी बरामद किए थे। सुरक्षा बलों ने इसी दिन लश्कर कमांडर आतंकी अबु इस्माइल को नौगांव जिले में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया था। अबु इस्माइल अमरनाथ हमले का मुख्य गुनाहगार था। अबु इस्माइल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अबु इस्माइल के साथ एक अन्य आतंकी को भी मार गिराया था। गौरतलब है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन लश्कर ने अबु इस्माइल को संगठन का नया कमांडर बनाया था। अबु इस्माइल पर दस लाख रुपए का इनाम था। इस साल दस जुलाई को अमरनाथ यात्रियों को इस्माइल ने ही निशाना बनाया था। आंतकी अबु इस्माइल (24) पाकिस्तान का नागरिक था, जो करीब दो साल पहले घुसपैठिए के रूप में जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुआ था।

अबु इस्माइल कश्मीर में सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई नेताओं के काफी करीब रहा था। साउथ कश्मीर में जब उसने लश्कर के लिए आतंकियों की भर्ती का प्रोग्राम शुरू किया था तो उसी समय वह हिजबुल के नेताओं के करीब आया था। इस्माइल पिछले सात वर्षों से लश्कर का हिस्सा है और वह लश्कर के उस कैंप में भी था जहां पर 200 आतंकियों को भारत में हमलों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। इंटेलीजेंस ब्यूरों की मानें तो इस्माइल को घाटी में आतंकी हमलों के लिए ऑपरेटिव्स को इकट्ठा करने का जिम्मा सौंपा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *