जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर की गोलाबारी, सेना का 1 जवान हरी वाकर शहीद

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाके में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार सुबह पुंछ के शाहपुर इलाके में भारी गोलाबारी की गई है. इस गोलाबारी में सेना को एक जवान शहीद हुआ है. शहीद हुए जवान का नाम हरी वाकर है. वह राजस्थान के रहने वाले थे. पाकिस्तान की गोलीबारी में वह घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी कर रही है.