जम्मू के आईजी ट्रैफिक की लड़कियों को चेतावनी- तुम लोगों के पास सिर्फ दो विकल्प हैं..
जम्मू के आईजी ट्रैफिक ने सोशल मीडिया के जरिए वहां कि लड़कियों को चेतावनी दी है। आईजी ट्रैफिक बसंत रथ ने लड़कियों से कहा है कि आप लोगों के पास सिर्फ दो विकल्प हैं। बसंत रथ ने कहा है कि ट्रैफिक के नियम लड़के-लड़कियों के लिए एक समान है। 2000 बैच के आईपीएस अफसर बसंत रथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- जम्मू में दुपहिया चलाने वाली महिलाओं के लिए संदेश..जब तक मैं यहां हूं आप लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना ही होगा। आप लोगों के पास केवल दो ही विकल्प हैं। या तो आप लोग एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट खरीद लिजिए या फिर दुआ कीजिए कि कल सुबह तक यहां से मेरा ट्रांसफर हो जाए। ट्रैफिक के नियम में लैंगिक मतभेद नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि इससे पहले भी आईजी ट्रैफिक का पद संभालने के तुरंत बाद बसंत रथ ने तेज-तर्रार अंदाज में एक चेतावनी जारी की थी। फेसबुक पर जारी चेतावनी में हेलमेट की तुलना कंडोम से करते हुए दुर्घटना से बचने के लिए आम लोगों खास कर पुलिस अधिकारियों और बाइक सवारों से इसे पहनने का अनुरोध किया गया था।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के एक विधायक उस्मान मजीद ने बसंत रथ पर आरोप भी लगाया था कि ट्रैफिक आईजीपी गुंडा-मवाली के माफिक काम कर रहे हैं। उन्होंने रथ के कंडोम वाली चेतावनी पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि उनका फेसबुक पोस्ट शरारती और अश्लील है।