जय हिंद: राहुल गांधी, अखिलेश, ओवैसी… पाक पर हुए एयरस्ट्राइक पर जानिए कौन क्या-क्या बोला

भारत की सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है. इसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. भारतीय वायुसेना ने  जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के नौ ठिकाने शामिल हैं. इस ऑपरेशन पर बुधवार सुबह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जानें किसने क्या कहा… 

राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है.”

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!”

वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है.आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत माता की जय! वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना.”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!” मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय!”

आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाएँ हमारी सेनाओं के साथ हैं. एक राष्ट्र…हम सब एक साथ खड़े हैं.