जर्मनी के सोलर पार्क को कर्नाटक का बता मुख्यमंत्री के अकाउंट से हुआ ट्वीट, बाद में किया डिलीट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से फेक फोटो पोस्ट होने का मामला सामने आया है। दरअसल हुआ ये कि 1 मार्च को सिद्धारमैया ने दुनिया के सबसे बड़े सोर पार्क का उद्घाटन किया। 2000 मेगावाट की सुविधा वाला ये पार्क कर्नाटक के पवगडा इलाके में बनाया गया है। इस पार्क के उद्घाटन की जानकारी मुख्यमंत्री के ट्विटर आफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी दी गई थी। इस ट्वीट में जिस तस्वीर को कर्नाटक के सोलर पार्क का बताकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया दरअसल वह जर्मनी का सोलर पार्क है। मुख्यमंत्री के अकाउंट से उद्घाटन से ठीक एक दिन पहले ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा गया – कर्नाटक के सिर एक और ताज सजने जा रहा है। 2000 मेगावाट का दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब इसका उद्घाटन राज्य के सीएम कल करने जा रहे हैं।
इस ट्वीट को तीन सौ से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया वहीं इसे लगभग 1000 लोगों ने लाइक भी किया। लेकिन शायद ट्वीट करने वाले को अपनी गलती का अहसास हो गया होगा इसीलिए 3 मार्च को इसे डिलीट कर दिया गया।