जर्मन चांसलर मर्केल बोलीं, भारत आकर खुश हूं, हम इस विशाल देश की विविधता का सम्मान करते हैं
भारत दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस मौके पर मार्केल ने कहा, भारत आकर खुश हूं, हम इस बड़े देश और इसकी विविधता का सम्मान करते हैं.’
जर्मनी की चांसलर ने कहा, ‘मैं यहां भारत में आकर खुश हूं. जर्मनी और भारत के बीच बहुत गहरे रिश्ते रहे हैं. हम इस विशाल देश और इसकी विविधता का सम्मान करते हैं ‘ बता दें मार्केल कल रात दिल्ली पहुंची थी.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल पांचवीं द्विवार्षिक अंतर सरकारी वार्ता (आईजीसी) के लिए भारत आई हैं. आईजीसी के तहत, दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपने जिम्मेदारी के संबंधित क्षेत्रों के बारे में वार्ता करते हैं। वार्ता के नतीजों से आईजीसी को अवगत कराया जाता है जिसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर मर्केल करती हैं।