जानता था भारत बदला लेगा…” पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को पहले से कुछ होने की आशंका थी और उन्हें उम्मीद है कि “यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा”. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना जब हम ऑफिस के दरवाजों से अंदर आ रहे थे. मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाज़ा था, थोड़ा बहुत अतीत को देखकर.”

पाकिस्तानी सेना ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि की 

पहलगाम आतंकी हमले में 28 मासूमों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था. भारत ने पाकिस्तान पर एक के बाद एक कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए. बुधवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर इस हमले का बदला भी ले लिया. इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की. उन्होने जानकारी दी कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर तीन स्थानों- मुझफ्फराबाद, कोटली, और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र को निशाना बनाया.

ऑपरेशन सिंदूर” से दिया मुंह तोड़ जवाब

भारत के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि इस हमले के बाद पूरी दुनियां में एक बार फिरसे भारतीय सेना ने यह संदेश दे दिया कि यह वही भारत है जो पहले किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं. इस हमले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. अब पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के बाद भारत को गिदड़ भभकी भी दी है.

कुछ दिनों से देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारियां चल रही हैं, आज यानी बुधवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी.