जानवरों ने मुझे मेरे कपड़े तक वापस नहीं दिए- 5 साल तक तालिबान के चंगुल में रही महिला की आपबीती

अफगानिस्तान में लगातार 5 सालों तक तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क की कैद में रहने वाले कनाडाई नागरिक जोशुआ बॉयल और उनकी पत्नी कैटलन कोलेमैन को असहनीय पीड़ाओं का सामना करना पड़ा था। 5 साल की कैद के दौरान उन्हें किन तरह की परिस्थियों का सामना करना पड़ा, इसके बारे में कैटलन ने अपनी आपबीती सुनाई है। सोमवार के दिन एबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कैटलन ने बताया कि उनके साथ वहां जानवरों की तरह बर्ताव किया गया था और उनके बेटे को भी बुरी तरह से पीटा गया था। इसके साथ ही कैटलन ने यह भी बताया कि किस तरह से वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। 31 वर्षीय कैटलन ने कहा, ‘मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा गया। एक छोटे बच्चे के लिए ये स्थिति काफी असहनीय थी।’

अपनी यातनाओं के बारे में एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए बॉयल की पत्नी ने बताया, ‘वे लोग हमारे सेल में आए, मेरे पति को वहां से जबरन बाहर निकाल दिया गया। उनमें से एक गार्ड ने मुझे जमीन पर पटका, मुझे पीटा और चिल्लाया, ‘मैं तुम्हें मार दूंगा, मैं तुम्हें मार दूंगा।’ और उस वक्त मैं यौन उत्पीड़न का शिकार हुई। वहां दो लोग थे, और तीसरा आदमी भी था जो कि दरवाजे पर खड़ा था। उन जानवरों ने मुझे मेरे कपड़े भी वापस नहीं दिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *