जिग्‍नेश मेवानी पर मानहानि का मुकदमा, लेखिका बोली- मुझे कुछ हुआ तो समझ जाना किसने करवाया

गुजरात से कांग्रेस समर्थिक निर्दल विधायक जिग्नेश मेवानी के खिलाप पुणे की पत्रकार और स्तंभकार शेभाली वैद्य ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि जिग्नेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उनकी फोटो क्राप कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के फोटे के साथ जोड़कर ट्विटर पर अपलोड की।इसके साथ ही एक फिल्मी सीन की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

महिला पत्रकार ने इसे गरिमा और सम्मान के विरोध बताते हुए पुलिस में मानहानि का केस दर्ज कराया है। विधायक पर केस दर्ज होने की प्रकाशित खबर को शेयर करते हुए शेफाली वैद्य ने लिखा-यदि आगे मुझे कुछ होता है तो आप जानते हैं कि कौन जिम्मेदार होगा।

इससे पहले शेफाली वैद्य ने ट्वीट विधायक जिग्नेश मेवानी पर निशाना साधते हुए कहा था-एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विशेषाधिकार का बेजा इस्तेमाल किसी महिला के अपमान के लिए नहीं कर सकते।उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं महिला हूं और उन्हें मेरे विचार पसंद नहीं है।जब एक विधायक किसी महिला नागरिक के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार करते हैं तो यह लोकतंत्र के खतरनाक है।

उधर पुणे पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि विधायक ने जान बूझकर आपत्तिजनक ट्वीट किया या फिर उनका अकाउंट किसी ने हैक किया।उधर शेफाली वैद्य के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया भी जताई। विक्रम संपथ ने लिखा-शेफाली आपको शक्ति मिले, आप सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *