जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, यह मुकाम छूने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन वह 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में भी 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट की गिल्लियां बिखेर कर यह मुकाम हासिल किया। यह विकेट लेने के बाद वह हाथ फैलाकर अपने साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचे। सभी ने उन्हें मुबारकबाद दी। कुछ देर बाद वह स्टुअर्ट ब्रॉड के गले लगकर बेहद इमोशनल हो गए। उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे। जब इंग्लैंड के फैन्स ने उन्हें खड़े होकर मुबारकबाद दी तो उन्होंने खुद को शांत किया। 35 साल के इस खिलाड़ी ने 500 विकेट की याद के तौर पर सभी की ओर गेंद दिखाई।
अब एंडरसन से आगे मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) हैं। टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ही थे। वहीं ग्लेन मैकग्राथ ने लॉर्ड्स में ही 500 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था। गौरतलब है कि लॉर्ड्स के एेतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच में मेहमान टीम पहली पारी में 123 रन बनाकर अॉल आउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की पारी 194 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं, जिसके बाद उसकी बढ़त 22 रनों की हो गई है।