जेल में ऐसी रही बाबा राम रहीम की फस्ट नाईट
पंचकुला के सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सेना की सुरक्षा में आर्मी के वेस्टर्न कमांड में ले जाया गया था। जिसके बाद वेस्टर्न कमांड में कुछ देर रखने के बाद सेना के हेलिकॉप्टर से राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचाया गया।
बता दें कि बाबा राम रहीम को रात करीब 8 बजे राम रहीम को बैरक नंबर 6 से निकालकर अप्रूवल सेल (सेफ जेल) में रखा गया। बाबा के लिए अप्रूवल सेल में बेड और एसी की व्यवस्था उपलब्ध है। बाबा ने जेल में एक कटोरी दाल, 2 रोटी और उसके साथ नींबू और आम का अचार खाया, जिसके बाद बाबा को पीने के लिए मिनरल वाटर दिया गया है।
बता दें कि बाबा ने सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज भी की थी। वहीं, रोहतक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, पूरे जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी और आने-जाने वाले वाहनों की वीडियोग्राफ़ी हो रही है और हर गाड़ी के नंबर नोट किए जा रहे हैं।