टीईटी क्वालिफाई कर सरकारी टीचर बनेंगे KBC में 5 करोड़ जीत चुके सुशील कुमार

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में साल 2011 में 5 करोड़ रुपए की धनराशि जीतने वाले मोतिहारी बिहार के सुशील कुमार अब सरकारी टीचर बनेंगे। एक चर्चित न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक सुशील कुमार ने टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। गुरुवार को जारी किए गए टीईटी रिजल्ट में सुशील कुमार को 140 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। कौन बनेगा करोड़पति में उस वक्त की अधिकतम धनराशि जीत पाने वाले इकलौते कंटेस्टेंट सुशील कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपना स्कोर कार्ड शेयर किया है और लिखा है कि पत्नी के कहने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हुआ था।

उनके फॉलोअर्स और फैन्स की तरफ से उन्हें फेसबुक के कमेंट बॉक्स में शुभकामनाएं दी जा रही हैं और नौकरी के बारे में सुशील ने यह भी लिख दिया है कि यह नौकरी करनी है या नहीं इस बारे में मैंने अभी सोचा नहीं है। साल 2011 में सुशील ने केबीसी के सीजन 5 में पांच करोड़ रुपए जीते थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह इस राशि से अपने घर की छत की मरम्मत कराएंगे।

इस शो को जीतने के साथ ही वह एक हीरो के तौर पर उभर गए थे लोगों के बीच उनकी खूब चर्चा की गई। सुशील कुमार ने केबीसी में 5 करोड़ की भारी रकम जीत कर केबीसी के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज वो किस हाल में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। मोतिहारी हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार इन दिनों लोगों के अंदर शिक्षा के महत्व को जगा रहे हैं।

उन्होंने कोटवा प्रखंड की मच्छरगावां महादलित बस्ती के 100 बच्चों को गोद लिया है। उनकी शिक्षा का खर्च उठा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि ये बच्चे शिक्षा का महत्व समझ सकें। साथ ही स्कूली शिक्षा संग उन्हें अतिरिक्त ज्ञान दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *