टीबी डिबेट: हाथ जोडकर बोले TMC समर्थक- ओ संबित भाई ONGC का पइसा मुझे दे दो
राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव जीतने के बाद एनडीए गदगद है। टीवी डिबेट्स में बीजेपी प्रवक्ता इसे मोदी सरकार की कामयाबी के रुप में पेश कर रहे हैं। न्यूज चैनल आजतक पर ऐसे ही एक बहस के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा और टीएमसी समर्थक गार्गा चटर्जी के बीच गरमागरम बहस हुई। बहस में गार्गा चटर्जी ने कहा कि आने वाले वक्त में दलित और जनजाति विरोधी ताकतें हारेंगी ये सिर्फ समय का मामला है।
गर्गा चटर्जी ने कहा, “जनजातियों के खिलाफ जो ताकतें हैं, दलित विरोधी ताकतें हैं…जैसे भाजपा के दंगाई…वो लोग हारेंगे…सबको पता है, टाइम की बात है…।” इसके बाद संबित पात्रा के जवाब देने की बारी आई। पात्रा ने कहा, “देखिए चुनाव हार कर कितना फ्रस्ट्रेशन है…जो जीतता है उसको दंगाई कहना…19 राज्यों में आज अगर भारतीय जनता पार्टी जीती है तो दंगों के कारण नहीं…अपने काम और विकास के कारण जीती है…।” संबित पात्रा जवाब दे ही रहे थे कि गार्गा चटर्जी ने फिर से अपनी बात कहनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का चहेता येल यूनिवर्सिटी…उसका स्टडी ही बोला है…दंगा जब होता है…बीजेपी जीतता है…और ये पैसा थोड़ा मुझे दे दो संबित भाई।”
बीच में संबित पात्रा कहते रहे कि उन्हें नहीं लड़ना है। लेकिन गार्गा चटर्जी अपनी बात जारी रख उन्होंने कहा, “संबित भाई ओएनजीसी का पैसा मुझे भी थोड़ा दे दो…ओ संबित भाई ONGC का पइसा मुझे दे दो…मेरा महीना थोड़ा चल जाएगा…ओ संबित भाई ओएनजीसी का पइसा मुझे थोड़ा दे दो…।” बीच में एंकर ने कहा कि पर्सनल कमेंट ना करें तो गार्गा ने कहा कि पर्सनल कहां है…ओएनजीसी तो पब्लिक सेक्टर है। इसके बाद संबित पात्रा बोले, “तुम्हारे खिलाफ करप्शन का केस चल रहा है…तुम गिरफ्तार हुए थे…तुम्हारे घर में रेड पड़ा था…तुम्हारे फादर भी अरेस्ट हो चुके हैं…। बहस का ये हिस्सा आप तेरहवें मिनट में सुन सकते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि गार्गा चटर्जी के फादर मदर अरेस्ट हो चुके हैं, और वे खुद भी अरेस्ट हो चुके हैं। बीच में एंकर अंजना ओम कश्यप ने पैनलिस्ट से व्यक्तिगत कमेंट ना करने की भी गुजारिश की।