ट्रंप की एशिया यात्रा के दौरान ह्वाइट हाउस के सैनिकों द्वारा विदेशी महिलाओं से ‘अनुचित व्यवहार’ की जांच शुरू- रिपोर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशिया यात्रा के दौरान विदेशी महिलाओं के साथ व्हाइट हाउस के तीन सैनिकों के कथित तौर पर ‘अनुचित व्यवहार’ के मामले की सैन्य जांचकर्ता जांच कर रहे हैं। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। मामले से अवगत अधिकारियों ने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ से कहा कि तीन नन-कमीशंड अधिकारियों ने ट्रंप की वियतनाम यात्रा के दौरान कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया था।

पोस्ट ने कहा कि सैन्यकर्मी व्हाइट हाउस की संचार एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। पेंटागन के प्रवक्ता मार्क राइट ने जांच की पुष्टि की है।राइट ने बिना विस्तृत जानकारी दिए ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘हमें मामले की जानकारी है और फिलहाल इसकी जांच जारी है।’’ इससे पहले भी विदेश यात्राओं पर अमेरिकी सुरक्षा कर्मिर्यों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *