ट्रांसजेंडर्स को पुलिस में भर्ती करेगी छत्तीसगढ़ सरकार, 40 ने किया आवेदन
छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में विभिन्न कॉन्स्टेबल पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए ट्रांसजेंडर्स ने भी आवेदन किया है। बराबरी का मौका देने के लिए पुलिस विभाग भी ट्रांसजेंडर्स की बहाली करने जा रही है। बता दें इसी महीने पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए बड़ी तादाद में लोगों ने आवेदन किए। वहीं इन पदों के लिए 40 ट्रांसजेंडर्स ने भी आवेदन किया है। राज्य में ट्रांसजेंडर्स की तादाद लगभग 3 हजार है। न्यूज पोर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रांसजेंडर्स की सुविधा के लिए वर्कशॉप्स का भी आयोजन किया गया था। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों की विभिन्न श्रेणी के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जनवरी महीने में 1786 कॉन्स्टेबल (GD और ट्रेड्समैन) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 19500 रुपये होगा। आवेदन प्रक्रिया 26.01.2018 से 15.02.2018 तक चली थी। उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और रनिंग टेस्ट के आधार पर होगा। इसके अलावा 3 जनवरी 2018 को भी कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कराए गए थे।