डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus , जानिए क्या खास फीचर्स
मेइजु ने अपने दो नए स्मार्टफोन मेइजु प्रो 7 और मेइजु प्रो 7 प्लस को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
फोन के बैक में दो सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। businessworld के मुताबिक इससे आप मैसेज और कॉल समेत कई तरह के सूचना देख सकते हैं।
क्या है मेइजु स्मार्टफोन की खासियत
– प्रो 7 और प्रो 7 प्लस दोनों के रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
– सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करेगा।
– कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमए हेडफोन जैक समेत कई तरह की सुविधा दी गई है।
– कंपनी ने इस फोन को बाजार में ब्लैक, रेड और सिल्वर कलर में उतारा है।
– 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
– प्रो 7 में 64 जीबी का इंटरनल मेमोरी तथा प्रो 7 प्लस में 128 जीबी का इंटरनल मेमोरी दी गई है।
– इस फोन में 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
– प्रो 7 की कीमत 27,400 रुपए रखी गई है, जबकि प्रो 7 प्लस की कीमत 34,100 रुपए रखी गई है।