डेरा सच्चा सौदा, राम रहीम केस : गाड़ियों के आगे लेटे समर्थक, आगे नहीं बढ़ पा रहा 800 गाड़ियों का काफिला

बाबा राम रहीम पर आज (25 अगस्त) को फैसला आएगा। राम रहीम के हजारों की संख्या में भक्त पंचकुला पहले ही पहुंच चुके हैं। पुलिस को भीड़ के हिंसक होने की आशंका है। पंचकुला में मौजूद ज्यादातर समर्थकों के हाथ में डंडे आदि भी हैं। पुलिस ने भीड़ को काबू करने की पूरी कोशिश की लेकिन कुछ हुआ नहीं। लोग जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं वे वहां से हटने को तैयार नहीं थे। बाबा राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट फैसला देगी। बाबा राम रहीम पर एक साध्वी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। 2002 मई में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए डेरे की एक साध्वी ने गुमनाम पत्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भेजा था। इसकी एक प्रति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई। वाजपेयी ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

यहां पढ़ें बाबा राम रहीम केस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट:

10.30 AM: पंजाब और हरियाणा में ट्रेन यातायात भी प्रभावित है। 100 से ज्यादा ट्रेन रद्द हो गई हैं।

10.20 AM: पंजाब और हरियाणा में अभी इंटरनेट बंद है।

10.10 AM: कई समर्थक गाड़ियों के काफिले के आगे लेट गए। और कई बेहोश हो गए।

 

10.00 AM: डेरा समर्थकों का मानना है कि राम रहीम को निर्दोष घोषित किया जाएगा।

9.50 AM: राम रहीम पर फैसले के चलते हरियाणा और पंजाब में बंद जैसे हालात हैं। कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।

 9.40 AM: खबरों के मुताबिक, समर्थक गाड़ियों के काफिले के आगे लेट रहे हैं और काफिले को आगे नहीं बढ़ने दे रहे।

9.30 AM: काफिला तीन से चार घंटे में पंचकुला पहुंचेंगा।

9.20 AM: गाड़ियों का काफिला राम रहीम को सिरसा से लेकर पंचकुला के लिए निकल चुका है।

9.10 AM: 800 गाड़ियों के काफिले में बाबा राम रहीम पंचकुला पहुंचेंगे।

9.00 AM: बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा से पंचकुला के लिए निकल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *