डेविड वॉर्नर ने बताया- पत्नी पर ऐसा कमेंट किया कि हो गई क्विंटन डि कॉक से भिड़ंत
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर इन दिनों सुर्खियों में हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि प्रोटियाज खिलाड़ी ने उनकी पत्नी पर भद्दी टिप्पणी की थी, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया था। कॉक से इसी मसले को लेकर उनकी भिड़ंत हो गई थी। बकौल वॉर्नर, “मैं हमेशा अपने परिवार के बचाव में खड़ा रहूंगा।” आपको बता दें कि डरबन में पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन रविवार को टी-ब्रेक के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। ड्रेसिंग रूम में वॉर्नर और कॉक के बीच हुई यह भिड़ंत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। साउथ अफ्रीका की न्यूज एजेंसी ने इसे जारी किया था, जिसके बाद वॉर्नर की मैच फीस का 75 फीसद हिस्सा जुर्माने के तौर पर काटा गया था। कंगारू खिलाड़ी की इस हरकत पर उनके खाते में तीन डीमेरिट प्वॉइंट्स भी जोड़ दिए गए थे। वहीं, डि कॉक की मैच फीस का 25 फीसद हिस्सा काटा गया है।
कंगारू क्रिकेटर ने कहा कि उनकी पीठ पीछे पत्नी को बेमतलब में निशाना बनाया गया। दर्शक भी कई बार इस तरह की टिप्पणियां करते हैं। मगर इस बार कुछ ऐसा था, जो उनसे बर्दाश्त न हुआ। वह पत्नी को लेकर की गई भद्दी टिप्पणी पर जज्बाती हो गए थे। वह अपनी भावनाएं काबू नहीं कर पाए थे। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ को वॉर्नर ने बताया कि डि कॉक ने धीमे से कुछ कहा था, जो उन्होंने और टिम पेन ने सुनाई पड़ा था। लेकिन बाद में जब बाकी टीम के साथियों ने उनसे इस बारे में पूछताछ की कॉक इस बात से मुकर गए।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस की टिप्पणियों से दिक्कत नहीं है। मगर डि कॉक ने जो किया, वह सीमा से बाहर था। मैंने फुटेज देखी है। मैं उसमें जैसा दिख रहा हूं, मुझे उस पर दुख हो रहा है। लेकिन वाकई में मैं ऐसा नहीं हूं। मैं इसके लिए माफी मांग चुका हूं।” हालांकि, वॉर्नर ने यह भी कहा कि उनकी अभी तक प्रोटियाज खिलाड़ी से बातचीत नहीं हुई है। मगर वह जल्द ही डि कॉक से बात करने के प्रयास करेंगे।