डॉक्टरों ने सड़क पर ही कर दिया दो शवों का पोस्टमार्टम, जानिए क्या है मामला
बाड़मेर: देशभर में बड़े जोर-शोर से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रही योजनाओं का डंका बजाया जा रहा है. इन सबके बीच राजस्थान के बाड़मेर से एक हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है. खबरों के अनुसार, बाड़मेर में गडरा रोड स्थित सरकारी अस्पताल में बुधवार (26 सितंबर) को डॉक्टरों ने दो महिलाओं के शवों का सड़क पर ही पोस्टमार्टम कर दिया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की मौत करंट लगने से हो गई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाड़मेर के तमलोर गांव में मंगलवार को दो महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई थी. घटना होने के बाद उनके शवों को गडरा रोड स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि इस सरकारी अस्पताल में मोर्चरी नहीं है. इसके कारण दोनों महिलाओं के शवों को मरीजों के कक्ष में ही रखा गया था. वहीं, बुधवार को डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर ही सड़क पर इन शवों का पोस्टमार्टम कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है.