डोनाल्ड ट्रंप के दावे की टाइम मैगजीन ने निकाली हवा, राष्ट्रपति के गलत होने वाले ट्वीट को मिले दोगुने लाइक्स
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया था कि संभवत: टाइम मैगजीन 2016 की तरह ही इस साल भी उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन सकती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इसके लिए टाइम मैगजीन उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी और फोटोशूट करवाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘टाइम मैगजीन ने मुझे कॉल किया था और बताया था कि पिछली बार की तरह ही इस साल भी संभवत: मुझे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना जा सकता है, लेकिन इसके लिए मुझे एक फोटोशूट कराना होगा और इंटरव्यू भी देना होगा। मैंने कहा कि संभवत: यह सही नहीं है और मैंने इसके लिए मना कर दिया। वैसे धन्यवाद।’ हालांकि ट्रंप के ट्वीट के बाद टाइम ने भी अपना जवाब दे दिया है। मैगजीन ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति हमारे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जाने के तरीके को लेकर गलत हैं। टाइम ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए पसंद किए गए व्यक्ति पर प्रकाशन के वक्त तक कोई कमेंट नहीं करता है, जो की 6 दिसंबर है।’