डोप टेस्ट में फेल हो गए थे यूसुफ पठान, BCCI ने लगाया पांच महीने का बैन
कुछ सालों से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑल-राउंडर युसूफ पठान पिछले सत्र में एक टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। इस सत्र में पठान ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए केवल एक मैच खेला। रिपोर्ट्स है कि पठान के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने उनपर पांच महीनों का बैन लगाया हुआ है। इस बैन की अवधि 15 अगस्त 2017 से 14 जनवरी 2018 तक लागू है। हालांकि इससे पहले बीसीसीआई ने इस बैन की बात सार्वजनिक नहीं की थी। इसी बैन के मद्देनजर बीसीसीआई ने राज्य एसोसिएशन को कहा था कि उन्हें टीम में नहीं लिया जाए। पठान ने आखिरी रणजी मैच अक्टूबर में आंध्रा के खिलाफ खेला था, इस मैच में उन्होंने 4 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस ऑल-राउंडर क्रिकेटर से जुड़े सूत्र का कहना है कि पठान को अस्वस्थ महसूस करने के बाद पठान ने दवा ली थी। सूत्र ने बताया, ‘दवा में एक ऐसा पदार्थ था जो बैन पदार्थों की लिस्ट में आता था, लेकिन इस बात की जानकारी पठान को नहीं थी। उन्होंने टीम के डॉक्टर की सलाह पर ही दवा ली थी। उन्हें नहीं पता था कि उस दवा में कुछ ऐसा पदार्थ था जो कि बैन पदार्थों की सूची में शामिल था।’
पठान दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। इससे पहले साल 2013 में दिल्ली के गेंदबाज प्रदीप संगवान भी डोप टेस्ट में पॉजिविट पाए गए थे, जिसके बाद उन पर 18 महीनों के लिए बैन लगा दिया गया था। बता दें कि पठान ने अपने करियर में टीम इंडिया की ओर से 57 वनडे मैच और 22 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था।