तलवार लेकर जुलूस का फेसबुक लाइव किया, फिर भी नहीं पकड़ पाई पुलिस, बेल के लिए कोर्ट गया केंद्रीय मंत्री का बेटा
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटेे अर्जित शाश्वत ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। उनकी तरफ से वकील वीरेश मिश्रा ने भागलपुर की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी दे दी है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। उधर, सोमवार (26 मार्च) को यह मामला बिहार विधानसभा में भी उठा। विपक्ष ने नीतीश सरकार से पूछा कि वह शाश्वत को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है। उनके खिलाफ 24 मार्च को ही वारंट जारी हो चुका है। 25 मार्च को अर्जित राजधानी पटना में तलवारों के साथ जुलूस में शामिल हुए। लेकिन, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। बताया जा रहा है कि अर्जित के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद जिले के एसएसपी मनोज कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की एक टीम पटना भी भेजी थी। इतना ही नहीं पटना के एसएसपी को भी इस बात की जानकारी भी है। लेकिन अर्जित अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
अर्जित पर भागलपुर (बिहार) में 17 मार्च को बिना इजाजत जुलूस निकालने का आरोप है। इस जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। अर्जित पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप भी लगा है। बीते 17 मार्च को हुए सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अर्जित के अलावा 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम की अदालत मे अर्जी देकर वारंट मांगा था। प्रभारी सीजेएम एके श्रीवास्तव ने शनिवार को ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। 25 मार्च को पटना में जुलूस का फेसबुक लाइव करने के बाद से उनका मोबाइल नंबर डायल करने पर बंद बताया जा रहा है।