ताजमहल की जगह अपने मंत्रियों के दिमाग पर झाड़ू चलाएं योगी आदित्य नाथ: असदुद्दीन ओवैसी
आगरा पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर योगी आदित्य नाथ वाकई में कुछ साफ करना चाहते हैं तो अपनी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं के दिमाग साफ करें। आपको बता दें कि ताजमहल पर उपजे विवाद के बाद पिछले सप्ताह सीएम योगी ने वहां का दौरा किया था। ताज में समय बिताने के साथ ही इस ऐतिहासिक स्मारक के आस-पास सफाई भी की थी। दरअसल ताजमहल को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया था जब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इसे भारतीय इतिहास पर एक बदनुमा धब्बा बताया था। संगीत सोम के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख बीजेपी ने अपने विधायक के बयान से किनारा किया। मामले को शांत करने के उद्देश्य से ही योगी आदित्य नाथ ने आगरा जाकर ताजमहल के दीदार किये।
इंडिया टुडे से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ताजमहल पर आ कर झाड़ू लगाने से क्या फायदा यहां तो सब पहले से ही साफ है, अगर योगी जी वाकई में चाहते हैं कि कुछ साफ करें तो जाकर अपना पार्टी के नेताओं और अपने दिमाग की सफाई करें। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का एक नेता ताज को धब्बा बताता है तो वहीं सीएम इसे भारतीय संस्कृति की पहचान मानने से इनकार करते हैं, ऐसे में ताज में झाड़ू लगाकर वह क्या साफ करना चाह रहे हैं।