तीन तलाक बिल: बीजेपी का बड़ा हमला- मुस्लिम महिलाओं के शोषण में शामिल होना चाहते हैं ओवैसी-कांग्रेस
तीन तलाक बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षियों पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग मुस्लिम महिलाओं के शोषण में शामिल होना चाहते हैं। ये लोग तीन तलाक बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसा कर वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी कर रहे हैं। आपको बता दें कि तीन तलाक को प्रतिबंधित करने और विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकार सुरक्षित करने से संबंधित ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में पेश किया। विधेयक पर सदन में चर्चा भी हुई। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस विधेयक को पेश किया। इससे पहले विधेयक पेश किए जाने का विरोध करते हुए एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह विधेयक संविधान की अवहेलना करता है और कानूनी रूपरेखा में उचित नहीं बैठता।
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पाव ने इस बाबत कांग्रेस और ओवैसी पर पलटवार किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “कांग्रेस और ओवैसी जैसे लोग, जो ट्रिपल तलाक बिल इसके प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं। वे असल में मुस्लिम महिलाओं के शोषण की राजनीति में शामिल हो रहे हैं। वे चाहते हैं कि संविधान के तहत मुस्लिम महिलाएं मूल अधिकार से वंचित रखी जाएं। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। राहुल गांधी, ओवैसी और ममता बनर्जी ऐसा कर गलत कर रहे हैं, जिसकी आलोचना की जानी चाहिए।”
ओवैसी ने इससे पहले यह भी कहा था कि मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय के मामलों से निपटने के लिए घरेलू हिंसा कानून और आईपीसी के तहत अन्य पर्याप्त प्रावधान हैं और इस तरह के नए कानून की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार, यह विधेयक पारित होने और कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं को छोड़ने की घटनाएं और अधिक बढ़ जाएंगी। हालांकि, सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए कानून मंत्री प्रसाद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है जो इस सदन में मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए विधेयक पेश किया जा रहा है।