तेजस्वी का आरोप- लाइव डिबेट में फोन कर BJP समर्थक ने राजद सांसद को दी गला रेतने की धमकी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनके सांसद को लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी समर्थक ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। तेजस्वी ने ट्वीट कर यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने राजद सांसद मनोज कुमार झा द्वारा दिल्ली पुलिस से की गई शिकायत की भी फोटो शेयर की है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि वर्तमान अघोषित सुपर इमरजेंसी पर बोलने वाले सांसद को कायर और डरपोक अंधभक्त ने गाली देकर गला रेतने की धमकी दी है। उन्होंने कहा, ‘जब आप दक्षिणपंथी अधिनायकवाद और वर्तमान अघोषित सुपर इमरजेंसी के बारे में लाइव डिबेट पर मजबूती से अपना पक्ष रखते हैं तो भाजपाई समर्थक फोन कर गला रेत कर जान से मारने की धमकी देते हैं। राजद सांसद मनोज कुमार झा को एक ऐसे ही कायर, डरपोक और अंधभक्त ने गाली देकर मारने की धमकी दी।’

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में मनोज कुमार झा की तरफ से एसएचओ दिल्ली पुलिस को लिखे गए शिकायत-पत्र की कॉपी भी शेयर की गई है। झा ने अपने शिकायत-पत्र में लिखा कि उन्हें न्यूज 18 इंडिया में आयोजित हुई एक लाइव डिबेट के दौरान फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई।

राजद सांसद झा ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘मुझे 26 जून को न्यूज़ 18 इंडिया में आयोजित हुई लाइव डिबेट के दौरान शाम करीब 7.18 से 7.21 के बीच फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई।’ राजद सांसद ने आगे लिखा, ‘मुझे 8078677575 नंबर से कॉल आया और जान से मारने की धमकी दी गई। मुझे गाली दी गई और उसने कहा कि वह मेरा गला रेत देगा। मैं चाहता हूं कि आप इस पर ध्यान दे। अगर इस तरह का कॉल किसी सांसद को आ सकता है तो फिर बाकी लोगों के साथ क्या होगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *