तेजस्‍वी ने नीतीश कुमार के शासन को बताया ‘बलात्‍कार राज’, बोले- सरकार की प्राथमिकता कुर्सी बचाना

बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय मासूम बच्‍ची की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या के मामले पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। तेजस्‍वी ने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार के बलात्‍कार राज में छह साल की बिटिया के साथ जघन्‍य दुष्‍कर्म कर उसकी हत्‍या कर दी गई और आदरणीय मुख्‍यमंत्री हैं कि अपनी कुर्सी बचाने के चक्‍कर में बीजेपी की परिक्रमा कर रहे हैं। जनादेश का बलात्‍कार करने के बाद सरकार की प्राथमिकताएं सिर्फ कुर्सी बचाना है।’ लोगों ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। बृंद कुमार ने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार जी को कुर्सी प्‍यारी लगती है, छह साल की बिटिया नहीं। इसीलिए संघ की परिक्रमा कर रहे हैं ताकि कुर्सी सुरक्षित रहे।’ ऋतेश ने लिखा, ‘मंगलराज चल रहा है…कोई नहीं बोलेगा अब।’ दीपक ने ट्वीट किया, ‘बलात्‍कार, चोरी, डकैती ये सब तो गुंडाराज में होता है। आपका राज तो रहा नहीं पर गुंडे तो होंगे ही।’ नीतीश ने लिखा, ‘साहब अब मुख्‍यमंत्री कम और विधायक ज्‍यादा लगते हैं। सृजन (घोटाले) से बचने के लिए मोदी-शाह के दरबार में लोट गए हैं।’

जानकारी के मुताबिक, बुधवार (31 जनवरी) सुबह सात बजे छह साल की मासूम घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन बहुत देर बाद तक भी वह वापस नहीं लौटी थी। बच्‍ची के माता-पिता ने बहुत खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों को 1 फरवरी को पास के ही एक तालाब में एक बच्‍ची का शव मिलने की जानकारी मिली थी, जिसे परिजनों ने पहचान लिया था। इस घटना से गुस्‍साए ग्रामीणों ने सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिय और आगजनी की थी। नाराज प्रदर्शनकारियों ने असरगंज थाना में घुसकर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। हंगामा कर रहे ग्रामीण और परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। गुस्‍साए लोगों ने एक वाहन में आग भी लगा दी थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा हत्‍यारोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने के आश्‍वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *