तेज प्रताप की शादी पर जेडीयू नेता बोले- घोषणा करिए बिना दहेज कर रहे शादी तभी आऊंगा
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के लिए कार्ड बांटे जा रहे हैं। तेज प्रताप पटना में जेडीयू नेता चंद्रिका प्रसाद की बेटी एश्वर्या राय के साथ शादी करने जा रहे हैं। शादी के लिए सियासत की नामी-गिरामी हस्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। जेडीयू के एक नेता ने तेज प्रताप यादव की शादी में आने के लिए एक शर्त रखी है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को ये घोषणा करनी पड़ेगी कि एश्वर्या रॉय के साथ उनका विवाह बिना किसी दहेज के हो रहा है, ऐसा करने पर ही वह शादी में शरीक होंगे। नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि आरजेडी नेता को ये भी घोषणा करनी पड़ेगी कि वह अपनी शादी बिना किसी शोर-शराबे के सादगीपूर्ण ढंग से करेंगे। ऐसा करने के बाद ही वह उनकी शादी में आएंगे।
जेडीयू नेता की इस मांग ने बिहार में राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। इस मसले पर आरजेडी ने नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमला बोला है। जी न्यूज के मुताबिक आरजेडी प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा है कि पहले जेडीयू को ये घोषणा करनी चाहिए कि नीतीश कुमार की पार्टी दहेज और शराब से पूर्ण रूप से मुक्त है। बता दें कि तेज प्रताप और एश्वर्या की शादी 12 मई को होगी।
बता दें कि तेज प्रताप और एश्वर्या की सगाई 18 अप्रैल को पटना हुई थी। 12 मई को होनेवाली शादी में तेज प्रताप के पिता लालू यादव शामिल नहीं होंगे। लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं और इन दिनों एम्स में इलाज करवा रहे हैं। 12 मई को शाम के सात बजे बारात राबड़ी आवास से चलकर 5 सर्कुलर रोड पर स्थित डॉ. चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर पर पहुंचेगी। जयमाला और प्रीतिभोज का आयोजन वेटनरी कॉलेज कैंपस में किया गया है। इससे पहले 11 मई (शुक्रवार) को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा। बता दें कि तेज प्रताप की होने वाली पत्नी एश्वर्या बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय छपरा के परसा से राजद विधायक हैं और लालू-राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।