तेज रफ्तार कार की चपेट में आईं दो लड़कियां और 1 महिला, तीनों की मौत, CCTV में रिकॉर्ड हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर,
टिहरी में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।
उत्तराखंड में टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से तीनों लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और उसकी दोनों भतीजियां हवा में उछलते हुए कई फीट दूर तक जा गिरीं। इस भयानक हादसे का वीडियो सड़क किनारे लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इवनिंग वॉक पर निकली थीं चाची और उनकी 2 भतीजियां
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत और दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आगे बताया कि रीना नेगी (36) अपनी दो भतीजियों अग्रिमा नेगी (10) और अन्विता (सात) के साथ पालिका कार्यालय रोड पर शाम सात बजे के करीब टहल रही थी। तभी जाखणीधार के खंड विकास अधिकारी डी पी चमोली की तेज रफतार कार ने तीनों को कुचल दिया।
कार चालक हुआ गिरफ्तार
हादसे में रीना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अग्रिमा और अन्विता को जिला अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित राय ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।PTI.