…तो शराब के लिए प्रग्नेंट हुई ये लड़की और कर दी गई हत्या
इलाहाबाद। तलरेजा हत्या कांड को लेकर क्राइम ब्रांच से हुए खुलासे के बाद घटना को लेकर नाया मोड़ आ गया है। इलाहाबाद के मीरापुर में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही हिना रह रही थी। उसके पिता बाबूराम तलरेजा की पहले ही मौत हो चुकी थी। बीते 4 जुलाई को अपने घर से यह कहकर निकली की वह दिल्ली जा रही है और 5 जुलाई को उसका शव कौशाम्बी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र से बरामद हुआ था। उसके माथे पर सटाकर गोली मारी गई थी और धारदार चाकू से घाव को गहरा गर दिया गया था।
हत्या का गढ़ था यह गांव, चौकी बनते ही रचा इतिहास, 37 सालों में सिर्फ 84 शिकायत
इसके बाद से कातिलों का पता लगाने और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस और क्राइंब ब्रांच की टीम लगी हुई थी। 21 दिनों बाद क्राइम ब्रांच ने हत्या को लेकर जो खुलासा किया है, वह बहुत ही चौंकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक हिना को शराब पीने की लत थी। वह शराब पीने के चक्कर में कहीं भी चली जाती थी और कुछ भी करने को तैयार रहती थी।