त्रिची एयरपोर्ट पर विमान हादसा टला, विमान में करीब 136 यात्री सवार
तमिलनाडु: तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की त्रिची से दुबई जाने वाली फ्लाइट ने त्रिची पर एक कंपाउंड वॉल से टकरा गई थी, जिसके बाद फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी होने लगी. इसके बाद विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी है. विमान में सवार यात्रियों और क्रू सदस्यों के हताहत होने की खबर नहीं है. डीजीसीए ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया विमान IX-611 रात करीब डेढ़ बजे, त्रिची (तिरुचेरापल्ली) तमिलनाडु से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. विमान में करीब 136 यात्री सवार थे. उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट के सेफ्टी वॉल से टकरा गया. इस घटना के बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया था, जिसके बाद सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर करानी पड़ी.
विमान के निचले हिस्से को क्षति पहुंची थी. घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने तक पायलट और सह-पायलट की सेवाएं नहीं ली जाएगी. घटना की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डीजीसीए को दे दी है. एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दूसरे विमान को मुंबई से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया है.