दंतेवाड़ा में नक्सली की पत्नी ने लगाई गुहार, पति का एनकाउंटर कर दो, लेकिन मेरा घर मत तोड़ो
दंतेवाड़ा के कुख्यात नक्सली लीडर मिड़कम राजू की तलाश में छत्तीसगढ़ की पुलिस फोर्स और एसटीएफ ने जमीन-आसमान एक कर दिया है। पुलिस फोर्स उसे जिंदा या मुर्दा तलाशने तक खोजना चाहती है। लेकिन इस तलाश का सबसे ज्यादा दर्द नक्सली कमांडर राजू के परिवार को भोगना पड़ रहा है, जो अभी भी गांव में रह रहा है।
सर्च पार्टी पर किया था हमला: दरअसल मिड़कम राजू छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सूरनार के जंगलों का नक्सली कमांडर है। उसने दो दिन पहले ही सर्चिंग पर निकली पुलिस और एसटीएफ की पार्टी पर हमला किया था। हमले के दौरान पुलिसकर्मी आड़ लेने में सफल रहे और कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिसकर्मियों ने जब मोर्चा संभाला तो नक्सली गहरे जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि मिड़कम राजू हमले से पहले और बाद में घर आया था। बताया गया कि पुलिस की सर्च पार्टी की लोकेशन भी गांव वालों से ही मिली थी।