दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी ऐसी ही रहेगी भारतीय टीम? रविंद्र जडेजा ने दिया ये जवाब
भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार (25 नवंबर) को कहा कि भारतीय टीम की संरचना विरोधी टीम की शक्तियों और कमजोरियों पर निर्भर करती है। जडेजा ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 56 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके साथी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 64 रन देकर 7 विकेट लिए। यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम की संरचना यही होगी। जडेजा ने मजाक कहा, “क्या आपको यह प्रश्न पूछने की जरूरत हैं? अगर मैं कप्तान होता तो, मैं किसी और को गेंद ही नहीं देता। मैं एक छोर से गेंदबाजी करता रहता।” हालांकि जडेजा ने संजीदा होत हुए कहा, “यह सब टीम के संतुलन पर निर्भर करता है। विदेशी दौरों पर हम यह आकलन करते हैं कि विपक्षी टीम में बाएं हाथ के खिलाड़ी ज्यादा है या दाएं हाथ के खिलाड़ी और उसी के मुताबिक टीम की रचना की जाती है।”