‘दस रुपए की थाली’ योजना पर कांग्रेस और भाजपा में तकरार

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से अटल रसोई के तहत दस रुपए में भोजन देने की योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा में तकरार शुरू हो गई है। सोमवार से शुरू होने वाली इस योजना में कांग्रेस ने घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा नेता व स्थाई समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया ने रविवार को इस तरह के आरोप लगाने वालों को दिमागी रूप से पैदल तक कह दिया। उत्तरी निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा की दस रुपए में भोजन देने की योजना आने वाले समय में एक बड़ा घोटाला साबित होगी। उन्होंने कहा कि नियम व शर्तें तय किए बिना और सदन को जानकारी दिए बिना इस योजना का ठेका भाजपा की एक चहेती विज्ञापन एजंसी को दिए जाने की चर्चा है। गोयल ने कहा कि विज्ञापन से एजंसी को करोड़ों रुपए कमाने का मौका मिलेगा, लेकिन निगम की कोई कमाई नहीं होगी। गोयल के आरोप का जवाब देते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया ने कहा कि भाजपा का दिल गरीबों के लिए भी उतना ही धड़कता है, जितना अन्य लोगों के लिए।

कटारिया ने कहा कि यह विपक्षी दलों के नेताओं की नकारात्मक सोच है, जो उन्हें गरीबों को भोजन देने में भी भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। यह उनके दिमागी दिवालियापन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शालीमार बाग से शुरू की जाने वाली इस योजना को बाद में निगम के 104 वार्डों में भी शुरू किए जाने की योजना है। वहीं दक्षिणी निगम ने भी सोमवार को ओखला मंडी, मटियाला चौक, ग्रीन पार्क, रघुवीर नगर और ककरोला मोड़ पर दस रुपए में भोजन देने की योजना शुरू करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *