दिनदहाड़े गमला चोरी करते CCTV में कैद हुईं ‘आंटी’, देख लोग बोले- किसकी मम्मी हैं ये?
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला लोगों के घर के सामने से फूलों के गमले चुराते हुए कैमरे में कैद हो गई. दिनदहाड़े की गई इस चोरी का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है
आज के समय में किसी सार्वजनिक स्थान पर कैमरे की नजर से बचना लगभग नामुमकिन है. हाल ही में एक महिला की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसे देखकर कुछ लोग गुस्सा जता रहे हैं, तो कुछ खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला लोगों के घर के सामने से फूलों के गमले चुराते हुए कैमरे में कैद हो गई. अब भले ही आंटी को इस बात का ध्यान न हो कि कोई तीसरी आंख उन्हें देख रही है, लेकिन अब उनकी दिनदहाड़े की गई चोरी पकड़ में आ चुकी है, जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
भारत में गमला चोरी की एक और अजीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला को सीसीटीवी कैमरे में किसी घर के बाहर से प्लांट चुराते हुए देखा गया. यह वीडियो हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, जिसमें एक खाली सड़क और कुछ लोग चलते हुए नजर आ रहे हैं, तभी एक महिला स्कूटर पर आकर कैमरे के फ्रेम में आती है, लेकिन उसकी नजर बाईं तरफ एक बिल्डिंग पर टिक जाती है. अचानक, वह अपने स्कूटर को एक घर के सामने रोकती है और जल्दी से उतरकर बाहर खड़ा गमला उठा लेती है. महिला पॉटेड प्लांट की तनों को दूसरे पौधों से निकालती है और उसे अपने स्कूटर पर रख देती है. एक कार पास से गुजरती है, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. वह तेजी से स्कूटर पर चढ़ती है और वहां से रफतार पकड़ते हुए फरार हो जाती है.
यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और ऐसी घटना के बीच वायरल हुआ, जब एक महिला ने नोएडा के एक इवेंट से BMW कार में सवार होकर गमला चुराया था. उस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और अब सोशल मीडिया पर इस महिला के अजीब हरकतों पर चौंकते हुए प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूज़र ने कहा, “ये महिला गमला चुराने क्यों आई थी? कुछ दिन पहले दो लड़कियां बड़े गमले को चुराते हुए पकड़ी गईं थीं. सच में, ये लोग ये गमले लेकर करते क्या हैं?” कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह भारत में एक नया ट्रेंड बन रहा है, “पौधों की चोरी हाल ही में बढ़ी है.” एक और यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, “वह स्कूटर और पेट्रोल अफोर्ड कर सकती हैं, लेकिन गमला नहीं?” वहीं एक और यूज़र ने टिप्पणी की, “फूलों को लेना ठीक समझा जा सकता है, लेकिन गमला चोरी करना? कौन चुराता है गमला भाई?”