दिलीप कुमार के प्यार में 9 साल बाद खाया धोखा, फिर किशोर कुमार ने शादी करके मधुबाला को…
9 साल की उम्र में बॉलीवुड इंड्रस्टी में कदम रखने वाली बेबी मुमताज यानी मधुबाला अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से सभी के दिलों पर राज करती थीं। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मधुबाला जितनी सुंदर थी, उनका जीवन उतना ही दर्द भरा था। एक सच्चे साथी की कमी उनके जीवन में हमेशा थी। एक वक्त था जब बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग, दिलीप कुमार से फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के सेट पर पहली बार मधुबाला की मुलाकात हुई। दोनों के बीच प्यार हो गया और ये प्यार 9 साल तक परवान चढ़ा। मधुबाला, दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं लेकिन दिलीप कुमार ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे मधुबाला का दिल टूट गया। फिर मधुबाला की जिंदगी में किशोर कुमार की एंट्री हुई। किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी की। क्या आप जानते हैं किशोर कुमार ने मधुबाला के साथ शादी के बाद कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से मधुबाला पूरी तरह टूट गईं थीं। आइए आज हम बताते हैं।
दिलीप कुमार से रिश्ता टूट जाने के बाद मधुबाला अपने आप को संभालने की कोशिश ही कर रही थीं कि किशोर कुमार ने उनसे शादी करने की बात कही। मधुबाला ने किशोर कुमार के इस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। वही मधुबाला के पिता चाहते थे कि मधुबाला शादी करने से पहले एक बार लंदन में अपने डॉक्टर्स से सलाह ले लें। क्योंकि फिल्मों में प्यार और खुशी के रंग बिखेरने वाली मधुबाला की जिंदगी में दुखों का सैलाब था जिससे वो जूझ रही थीं। मधुबाला के दिल में छेद था। मधुबाला का इलाज लंदन के डॉक्टर्स कर रहे थे।
वही प्यार में धोखा खाने वाली मधुबाला ने किशोर कुमार से 1960 मे शादी कर ली, उस समय मधुबाला 27 साल की थीं। शादी के बाद मधुबाला की तबीयत खराब रहने लगी थी। इसी बीच डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वो अब 2 साल ही जी पाएंगी, ये बीमारी कभी ठीक नहीं होगी। इसके बाद किशोर कुमार ने उन्हें मायके ये कहकर छोड़ दिया कि वो ज्यादातर काम की वजह से बाहर रहते हैं और उनका ख्याल नहीं रख सकते। किशोर ने साथ ही उनकी देखबाल के लिए एक नर्स और ड्राइवर को भी वहां छोड़ दिया। इस बात से मधुबाला एक बार फिर टूट गई थीं। उन्हें इस बात का बड़ा धक्का लगा था। मधुबाला को जिस समय किशोर कुमार की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस समय उनके साथ कोई भी नहीं था। किशोर कुमार उनसे मिलने आते भी थे, वो भी 3-4 महीने में एक बार। हालांकि उन्होंने मधुबाला के इलाज का खर्च आखिरी समय तक उठाया।