दिल्ली: एलजी ने रोकी तीर्थ यात्रा योजना तो भड़क गए अरविंद केजरीवाल, बोले- ऐसे कैसे चलाऊं सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल के प्रति सख्त नाराजगी जाहिर की है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि है कि उप राज्यपाल उन्हें ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की हर योजना में बाधा डाली जा रही है। केजरीवाल ने शुक्रवार (30 मार्च, 2018) एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत-बहुत दुख हो रहा है। उप राज्यपाल व्यवहारिक रूप से हर योजना और दिल्ली सरकार के प्रोजेक्ट में बाधा डाल रहे हैं। हम इस तरह सरकार कैसे चला सकते हैं?’ मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मेरी भाजपा से अपील है कि हमारे काम में बाधा ना डालें। मैं दूसरे राज्यों में आपकी (भाजपा) सरकार को काम को लेकर प्रतिस्पर्धा करने की चुनौती देता हूं।’ दरअसल केजरीवाल ने कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का एक ट्वीट रिट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने तीर्थ यात्रा योजना में एलजी पर एतराज जताने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने उनके समर्थन में अपनी बातें कहीं हैं जबकि कुछ यूजर्स ने मुख्यमंत्री पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है। एक ट्वीट में लिखा गया है कि केजरीवाल को नौटंकी के बजाय लोगों से बातचीत करनी चाहिए। वरना लोगों की उनके प्रति सहानुभूति भी खत्म हो जाएगी। ट्वीट में आगे लिखा गया कि कभी-कभी केजरीवाल इतनी सहानुभूति लेते हैं कि लोगों के साथ कुछ हो जाए तो वो बचेंगे भी या नहीं। वहीं इशू गुप्ता आप सरकार का समर्थन करते हुए लिखती हैं, ‘दिल्ली एक मात्र राज्य है जहां एक लोकतांत्रिक सरकार के फैसलों को दरकिनार कर एलजी अपना शासन चलाना चाहते हैं।’
एक ट्वीट में लिखा गया कि सरकार ने सस्ती बिजली मुहैया कराने का झूठा वादा किया था। स्थाई शुल्क में 6 गुना बढ़ोतरी कर सरकार सस्ती बिजली के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। ऋष्ठी मान ने केजरीवाल सरकार पर गरीबों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है।
I feel v v sad that LG is practically obstructing every scheme and every project of Del Govt. How do we run govt like this?
My appeal to BJP – Don’t obstruct our work. I challenge ur govts in other states to compete wid us in work https://t.co/Nc9NXlRvAN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 30, 2018
Instead of doing Nautanki in public, u should negotiate with him.
लोगो के पास sympathy भी खत्म होजाएगी।कभी कभी तो डर लगता है कि आप इतनी sympathy लेते हो कि हमारे साथ कुछ होजाये तो बचेगा भी या नहीआ?https://t.co/AskMZNCqvr
— Vidita (@whydifference) March 30, 2018
दिल्ली एक मात्र ऐसा राज्य जहां एक लोकतांत्रिक सरकार के फैसलों को दरकिनार कर LG साहब अपना शासन चलाना चाहते हैं।
LG साहब ,कभी बीजेपी के हितों को भूल कर जनता के हितों की भी सोच लिया कीजिये?
— Ishu Gupta (@IshuGupta3011) March 30, 2018
वहम था कि सारा बाग अपना है, तूफां के बाद पता चला,
सूखे पत्तों पर भी हक हवाओं का था….!!— शरद मिश्रा (मुझसे पहले देश) ?? (@thesharad) March 30, 2018