दिल्ली: कांग्रेस बनाएगी मानव शृंखला, आप उतरेगी सड़कों पर
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस की ओर से शुरू की गई मुहिम के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है। पार्टी ने अंतरराष्टÑीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के खिलाफ आंदोलन छोड़ने की घोषणा की है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि आप को अगर आंदोलन ही करना है तो उसे अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए क्योंकि आम आदमी की जेब पर डाका डालने में वह भी पीछे नहीं है।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस और आप दोनों ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। आप ने महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने केंद्र व दिल्ली सरकार दोनों को कठघरे में खड़ा किया। दिल्ली कांग्रेस के मुखिया अजय माकन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को जाने दें, अगर दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी बीते तीन सालों में बढ़ाए गए वैट की दरों को वापस ले ले, तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में तुरंत करीब आठ रुपए की कमी आ जाएगी। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस 21 सितंबर को मंडी हाउस से संसद भवन तक मानव-शृंखला बनाकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएगी।