दिल्ली के इस अतिसुरक्षित इलाके में है 100 साल पुराना काली माता का मंदिर
भारत की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मंदिर हैं जिनके बारे हर कोई नहीं जानता है लेकिन उनकी प्रख्याति वहां के आस-पास के इलाकों में बहुत अधिक है। ऐसे ही दिल्ली का एक ऐसा मंदिर है जहां पिछली चार पीढ़ियों से एक राजपूत परिवार सेवा कर रहा है। दिल्ली के सबसे सुरक्षित और सबसे वीवीआईपी इलाके में काली भैरों का ये मंदिर स्थित है। प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित नेहरु पार्क के विनय मार्ग की जहां पर पिछले 100 सालों से माता का ये मंदिर स्थित है। इस मंदिर की स्थापना राजस्थान के एक राजपूत परिवार के व्यक्ति ने की थी। अंग्रजों के राज के समय इस जगह को हसनपुर कहा जाता था और इस जगह आबादी नहीं रहती थी और सुनसान होने के कारण यहां जंगल हुआ करता था। यहां माता की मूर्ति मिलने के कारण इस जगह काली भैरों के मंदिर की स्थापना की गई।
राजस्थान के सीकर जिले के गांव गड़ला कला के मूल निवासी स्वर्गीय सोहन लाल ने इस मंदिर को बनवाया था। आज इस मंदिर का रख-रखाव उनके पोते करते हैं। समुद्र सिंह ने बताया कि उनके दादा सोहन लाल को एक सपना आया था। इस जगह पर एक मूर्ति है, इसके बाद खुदाई करने के बाद पता यहां से एक छोटी से माता की मूर्ति निकली, जिसके बाद उसे वहीं स्थापित कर दिया गया और एक छोटे मंदिर की स्थापना कर दी गई। इसके बाद से इस मंदिर माता की कृपा बनी हुई है। यहां आने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए आज सिर्फ आसपास के ही नहीं बल्कि दूर के लोग भी यहां माता के दर्शन करने आते हैं। हर रविवार के दिन इस मंदिर में भंडारा होता है और नवरात्रों में तो इस मंदिर की रौनक देखने योग्य होती है।