दिल्ली के इस अस्पताल में पिछले 14 दिनों में 12 बच्चों की हुई मौत
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के किंग्सवे कैम्प इलाके में स्थित महर्षि वाल्मीकि संक्रामक अस्पताल में पिछले 14 दिनों में अब तक 12 बच्चों की हुई मौत हो चुकी हैं. इन सभी 12 बच्चों की मौत डिप्थीरिया की वजह से हुई है. ये वो बच्चे हैं जिन्हें बचपन में डिप्थीरिया का वैक्सीन नहीं दिया गया. फिलहाल सभी बच्चों की मौत की असली वजह जांच का विषय है .
इस अस्पताल में पिछले 6 सितंबर से 19 सितंबर तक कुल 12 बच्चों की मौत डिप्थीरिया की वजह से हो चुकी है और करीब इस वक्त 300 डिप्थीरिया से पीड़ित बच्चे यहां भर्ती है . जिनमें से 12 बच्चों की मौत हुई है उनमें दिल्ली का कोई भी बच्चा नहीं है सभी बच्चे दिल्ली से बाहर के हैं. अब यहां कुछ कुछ तीमारदारो का आरोप है कि सही इलाज न होने के कारण यहां मौतें हो रही है इसलिए वह अपने बच्चों को दूसरे अस्पतालों के लिए लेकर भी जा रहे हैं.
अस्पताल पर आरोप लग रहे हैं कि यह डिप्थीरिया का वैक्सीन नहीं है जिसकी कीमत करीब 10,000 हैं. वैक्सीन उन्हें बाहर से मरीजों को लाना पड़ रहा है इस पर जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जिन बच्चों को बचपन में डिप्थीरिया वैक्सीन नहीं दिया गया उन बच्चों में यह बीमारी अक्सर होती है और इस सीजन में बीमारी हर साल बढ़ती है गले में खांसी रुकावट और जुकाम की शिकायत इसमें आम है और अधिकतर बच्चे उन राज्यों के होते हैं.