दिल्ली को आखिर ये हुआ क्या है? टॉयलेट यूज करने के बाद नहीं किया फ्लश तो कर दी चाकू से गोदकर हत्या
क्या टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश ना करने पर किसी की जान जा सकती है, सवाल जरा अटपटा जरूर है लेकिन इसका जवाब है हां. दिल्ली में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की चाकू से गोदकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई है क्योंकि उसने टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश नहीं किया था. घटना दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की बताई जा रही है. इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.पुलिस ने मृतक युवक की पहचान सुधीर के रूप में की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित एक ही बिल्डिंग में रहते थे. सब कॉमन टॉयलेट यू करते थे. जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन सुधीर, उसके भाई प्रेम और उसके दोस्त सागर की इसी बिल्डिंग में रहने वाले भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों के साथ टॉयलेटमें फ्लश ना करने को लेकर झगड़ा हो गया.
भीकम सिंह के बेटे ने टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद नहीं किया था फ्लश
पुलिस के अनुसार ये झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ जब भीकम सिंह के एक बेटे ने टॉयलेट यूज किया लेकिन वो फ्लश करना भूल गया. इसे लेकर सुधीर और उसके भाई ने टॉयलेट में फ्लश ना करने को लेकर नाराजगी जताई और आगे से इस बात का ध्यान रखने की बात कही. इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और भीकम सिंह के परिवार ने सुधीर और उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया.