दिल्ली: तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
दिल्ली कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ रविवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने जाकिर हुसैन कॉलेज के पास के एक पेट्रोल पंप से बढ़ी कीमतों के खिलाफ 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करने के तीन दिनी अभियान की शुरुआत की। इन हस्ताक्षरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपा जाएगा। कांग्रेस की दिल्ली सरकार से मांग है कि उत्पाद शुल्क और वैट कम करके पेट्रोल 34 रुपए और डीजल 32 रुपए प्रति लीटर की दर से लोगों को उपलब्ध कराया जाए। हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक फार्म जारी किया गया है जिसमें सामान्य लोगों से कहा गया है कि अगर आप चाहते हैं कि पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट दरें खत्म करके दिल्ली में पेट्रोल 34 रुपए व डीजल 32 रुपए में मिले तो हस्ताक्षर करें।
कार्यकर्ताओं व पेट्रोल पंपों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि अगर पेट्रोल व डीजल से मोदी और केजरीवाल कर हटा दिया जाए तो राजधानी के लोगों को पेट्रोल 34 रुपए और डीजल 32 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में पेट्रोल पर 133 फीसद और डीजल पर 400 फीसद उत्पाद शुल्क बढ़ाया है। वहीं केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दरों को 20 से बढ़ाकर 27 फीसद और डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ाकर 16.75 फीसद कर दिया है। अजय माकन ने कहा कि पिछले तीन सालों में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 11 बार उत्पाद शुल्क बढ़ाया है, इसी प्रकार केजरीवाल सरकार ने दो बार पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को बढ़ाया है जिसके कारण दोनों की कीमतें आज आसमान छू रही हैं।