दिल्ली में और बढ़ेगी ठंड, जानें आज कहां हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने बताया हाल

दिल्ली में रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली थी. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने वाली है. जिसके बाद ठंड और बढ़ने वाली है.

दिल्ली-NCR में शीतलहर जारी है और तापमान में लगातार गिरवाट हो रही है. आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. यानी आनेवाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है. बढ़ती ठंड के कारण कई बेघर लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं. तापमान में गिरावट के बीच, कश्मीरी गेट के पास यमुना बाजार और एम्स के पास एक रैन बसेरा में सभी बिस्तर भरे हुए देखे गए.

बिहार भी शीतलहर की चपेट में है जहां कल कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. पटना जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

दूसरी ओर  श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार दूसरे दिन पारा हिमांक बिंदु के करीब रहा. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों और मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घाटी में रात का तापमान काफी गिर गया और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग शहर में यह शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात को शून्य से 2.2 डिग्री नीचे था.

हिमाचल में बर्फबारी का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी को सात जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में  बारिश होने की संभावना है. 7 दिसंबर को भी चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. 8 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा.

उत्तर पश्चिम भारत में होगी हल्की बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.