दिल्ली में फिर से विकराल रूप धारण कर रही कोरोना महामारी। बीते 24 घंटे में मिले 1101 नए मरीज
दिल्ली में कोरोना महामारी (COVID-19) फिर से विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली में करीब तीन महीने से भी अधिक समय बाद मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के 1100 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.49 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.31 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 4 और मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को 888 मामले सामने आए थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1101 नए मरीज मिले हैं और चार मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इससे पहले 20 दिसंबर को 1139 मामले आए थे।
दिल्ली में आज 620 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,49,973 हो गई है। वहीं आज 2316 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।