दिल्ली से मेरठ जाने वाली नमो भारत ट्रेन, होली पर कब चलेगी; जानें टाइम-टेबल

नई दिल्ली/मेरठ:

होली के त्योहार पर अगर आप भी दिल्ली से मेरठ या फिर मेरठ- दिल्ली का सफर करना है तो पहले ये जान लीजिए कि ट्रेन का टाइम-टबेल क्या रहेगा? होली के दिन यानि 14 मार्च 2025 पर दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक जाने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू नहीं होंगी. इस दिन नमो भारत शाम 4:00 बजे से चलना शुरू होगी, जो कि रात 10:00 बजे तक चलेगी. होली का त्योहार होने की वजह से इस दिन नमो भारत अपने सामान्य समय की बजाय देरी से चलेगी.

राहगीरों की सुविधा के लिए नमो भारत ने अपना न्यू टाइम टेबल जारी किया है. इसलिए इस टाइम टेबल के हिसाब से ही घर से निकलें, वरना होली के दिन इस रुट पर सफर करने वालों को परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा. दिल्ली से मेरठ के बीच रोजाना काफी बड़ी तादाद में यात्री सफर करते हैं, लेकिन होली के दिन 14 मार्च को अगर आप दिल्ली टू मेरठ से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 

TrainHoli Timming
Namo Bharat Delhi to Meerut4:00 PM
Delhi Metro (All Lines)After 2:30 PM
Airport Express LineAfter 2:30 PM