दिल्ली मर्डर: अरविंद केजरीवाल ने की अंकित के पिता से बात, कहा- न्याय के लिए खड़ा करेंगे बड़े से बड़ा वकील
राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में दूसरे धर्म की लड़की से अफेयर पर अंकित सक्सेना नाम के युवक की गुरुवार रात हत्या हो गई। आरोप लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा। अंकित की हत्या के मामले में शुरू हुई सियासत के बीच रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया। इस बात की जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी। अरविंद केजरीवाल ने लिखा – ‘अंकित के पिताजी से बात की। जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।’
इससे पहले शनिवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मृतक अंकित के परिवार से मिले थे। उन्होंने इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी पर उंगली भी उठाई थी और दिल्ली सरकार से अंकित के परिवार वालों को सुरक्षा देने की मांग की थी। साथ ही मनोज तिवारी ने मृतक के घरवालों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की थी
आपको बता दें कि एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला इलाके में 23 साल के अंकित सक्सेना की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा कि अंकित दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करता था। युवती के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि अंकित की हत्या में शामिल रहे एक नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है। सरेआम हुई इस हत्या के बाद राजगुरूवार की रात सरेआम हुए कत्ल के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली गई थी।